तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू

शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना के तीन मरीज मिलने के पश्चात प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए शहर के चार थाना क्षेत्रों में गुरुवार रात कर्फ्यू लगा दिया। शहर के प्रताप नगर, नागौरी गेट, देव नगर व कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया है। इन थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। कुछ अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़ अन्य सभी कर्फ्यू के दायरे में रहेगी। इन सभी क्षेत्रों में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। 


इन क्षेत्रों में लगाया गया है कर्फ्यू


पुलिस प्रशासन ने देर शाम आज सबसे पहले नागौरी गेट थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही अन्य तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की तैयारी शुरू करते हुए रास्तों पर बैरिकेड्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया। अब इन क्षेत्रों में सिर्फ चिकित्सा सेवा चालू रहेगी। इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि इन क्षेत्रों के लोगों की दैनिक आवश्यकताएं पूरी करने के लिए किराणा, खाद्य सामग्री, गैस, दूध के लिए पहले से चिन्हित होम डिलीवरी के पास ही मान्य होंगे।  


इस कारण लगाया कर्फ्यू


जोधपुर शहर में बुधवार शाम मसूरिया पहाड़ी पर जाने वाले रास्ते पर रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद आज सुबह बासनी क्षेत्र की केके कॉलोनी और नागौरी गेट थाना क्षेत्र में दो महिलाएं भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। तीन अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। इन तीन में से दो की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में उनके संक्रमित होने के सोर्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ऐसे में सघन जांच अभियान चला कर सोर्स की तलाश करना आवश्यक है ताकि यह अन्य लोगों में न फैले।


Popular posts
क्राइम ब्रांच ने कहा- दंगे के दौरान 3-4 लोगों ने ताहिर हुसैन को पुलिस से छिपाया, सभी मददगार मुस्तफाबाद के रहने वाले
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी