कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती

संभाग के पाली जिले के माधोसिंह कई दिन तक जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में कोरोना जैसा महामारी से जंग जीत अपने गांव ढोला लौट गए। कोरोना को पराजित कर सकुशल घर पहुंचने पर लोगों ने बड़ी गर्मजोशी के साथ तालियां बजाकर एक योद्धा के समान माधोसिंह का स्वागत किया। इसके बाद उनकी पत्नी ने आरती उतार कर एक बार फिर गृह प्रवेश कराया। वे जोधपुर में इलाज के बाद ठीक होकर घर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति है। 



पाली में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जोधपुर शिफ्ट किए गए माधोसिंह का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में करीब 14 दिन इलाज चला। उनके दो रिपीट सैंपल लगातार निगेटिव आने के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्‌टी देकर घर भेज दिया गया। चिकित्सा विभाग की एक टीम उन्हें घर तक छोड़ने के लिए गई। घर पहुंचते ही उनके पड़ोसियों ने सम्मान में तालियां बजाकर बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके बाद 14 दिन से पति के सकुशल घर आने की प्रतीक्षा कर रही पत्नी ने मारवाड़ी परम्परा के अनुसार अपने पति की आरती उतार कर स्वागत कर गृह प्रवेश कराया। मारवाड़ में किसी युद्ध में हिस्सा लेकर विजयी होने पर घर लौटने वालों की इस तरह आरती उतारने की परम्परा रही है। इसके पश्चात चिकित्सा विभाग की टीम ने माधोसिंह के परिजनों से कहा कि इनको लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। ये अब पूरी तरह से ठीक है, लेकिन अगले कुछ दिन तक इन्हें एहतियात बरतनी होगी।  



माधोसिंह ने कहा कि सबसे पहले मैं जोधपुर के डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ को धन्यवाद देना चाहता हूं जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे है। एक अपील लोगों से भी करना चाहता हूं कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना को लेकर गलत जानकारी व अफवाह न फैलाए।


ऐसे हुए कोरोना संक्रमित
रेडिमेड गारमेंट का बिजनेस करने वाले माधोसिंह ने बताया कि वे 13 मार्च को खरीदारी करने दुबई गए थे। 18 मार्च को मुबई से ट्रेन के जरिये पाली जिले के अपने गांव ढोला के लिए रवाना हुआ। 19 को सुबह यहां पहुंचते ही बुखार आ गया। ट्रेन से उतरते ही मैने डॉक्टर को दिखाया। उन्होंने गोलियां लिख दी। घर पहुंचने पर बुखार बढ़ गया। ऐसे में मुझे महसूस हुआ कि कुछ गड़बड़ है। ऐसे में मैने स्वयं को परिजनों से दूर कर लिया। इसके बाद मैं रानी गांव में डॉक्टर को दिखाने गया। उन्होंने ट्रेवल हिस्ट्री पूछी और साफ कहा कि जोधपुर जाकर इलाज कराओ। मैं अपनी बाइक लेकर उसी समय जोधपुर के लिए रवाना हो गया। कीरवा में डॉ. जितेन्द्र सिंह का फोन आया। उन्होंने लोकेशन पूछी और कहा कि जहां हो वहीं खड़े रहो। थोड़ी देर में एक एम्बुलेंस आई और मुझे पाली ले जाया गया। वहां से दो दिन बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया। 


Popular posts
क्राइम ब्रांच ने कहा- दंगे के दौरान 3-4 लोगों ने ताहिर हुसैन को पुलिस से छिपाया, सभी मददगार मुस्तफाबाद के रहने वाले
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी