टैक्स स्लैब का नया विकल्प, नौकरीपेशा इसे हर साल बदल सकते हैं; धीरे-धीरे सभी छूट खत्म करने की तैयारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया। वित्तमंत्री का भाषण पिछले 73 साल में पेश हुए 91 बजट में सबसे लंबा था। वे सदन में 2 घंटे 41 मिनट तक बोलीं। सीतारमण ने 30.42 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस दिन शेयर बाजार में 6 घंटे में निवेशकों के 3.4 लाख करोड़ रुपए डूब गए, जो कुल बजट का 11% है। पहली बार सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब के 2 विकल्प दिए, लेकिन सिर्फ 30 डिडक्शंस वाला नया विकल्प बचत पर भारी पड़ा।


बजट की वजह से शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद ट्रेडिंग हुई। सेंसेक्स 987.96 अंक की गिरावट के साथ 39,735.53 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की गिरावट से निवेशकों को 3.46 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। निफ्टी भी 300.25 अंक नीचे 11661.85 पर बंद हुआ। बजट के इतिहास में अंकों के हिसाब से सेंसेक्स में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। बीते 11 साल की भी यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 24 अक्टूबर 2008 को शेयर बाजार 1070.63 अंक गिरा था।



बजट भाषण की 10 अहम बातें



Popular posts
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image