सरकारी बैंकों में हड़ताल से 2 दिन में 20 हजार करोड़ रुपए का लेन-देन प्रभावित; ग्राहक हुए परेशान

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल के आह्वान पर शनिवार को प्रदेश में सरकारी बैंकों में हड़ताल रही। इससे दो दिन में करीब 20 हजार करोड़ रुपए का बैंकिंग लेन-देन प्रभावित हुआ है। राज्य की बैंकों की 3500 शाखाएं बंद रहीं और 30 हजार बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहे। दो फरवरी रविवार का अवकाश रहेगा। ऐसे में तीन दिन तक बैंकिंग कामकाज प्रभावित रहेगा।


वेतन समझौता नहीं होने से नाराज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर गए थे। वेतन संशोधन को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद बैंक यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया था। निजी क्षेत्र के बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं।


बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन


जयपुर में बैंक कर्मचारियों ने अंबेडकर सर्किल स्थित इलाहबाद बैंक के सामने प्रदर्शन किया। बैंक एंप्लाइज फैडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव जीएन पारीक ने बताया कि प्रदेश में हड़ताल सफल रही। हालांकि, हड़ताल से ग्राहकों को परेशानी हुई। कई ग्राहक जिन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं थी। वे बैंक आकर लौट गए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के नेता महेश मिश्रा ने बताया कि नौ बैंकों के कर्मी हड़ताल में शामिल हैं।


मार्च में फिर हड़ताल की चेतावनी


भारतीय बैंक संघ के साथ मांगों को लेकर गुरुवार को भी बैठक विफल रही थी। नेशनल काउंसिल ऑफ एससी-एसटी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अशोक मीणा ने कहा कि हड़ताल खत्म होने के बाद एक बार फिर बातचीत की कोशिश की जाएगी। सहमति नहीं बन पाती है तो मार्च में 11,12 और 13 को 3 दिन की हड़ताल की चेतावनी दी गई है।


Image result for govt bank hadtal


Popular posts
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image