जिले की किशनगढ़बास में शनिवार को हार्डकोर अपराधी विक्रम बबेडी और विक्की खटोटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस को काफी लंबे समय से अपहरण, लूट, हत्या के मामले में दोनों की तलाश थी। आरोपियों के पास से एक विदेशी पिस्टल, दो कारतूस, दो देशी कट्टा और एक होंडा सिविक कार मिली है। फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, विक्की खटोटी होंडा सिविक कार से किशनगढ़बास से कोटकासिम जा रहा है। जिसे पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई। आरोपी ने नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला। जिसका पीछा कर कोटकासिम कस्बे में पकड़ लिया। विक्की की सूचना पर दूसरे इनामी बदमाश विक्रम बबेडी को ततारपुर इलाके से गिरफ्तार किया।
दोनों पर करीब 18 मामले दर्ज
विक्की और विक्रम पर भिवाडी, अलवर, जयपुर एवं सीमावर्ती जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती के 18 मामले दर्ज हैं। दोनों वॉट्सएप कॉल कर फिरौती की रकम मांगते थे। जिसके बाद पहचान छुपाने के लिए दिल्ली और हरियाणा में फरार हो जाते थे।
इससे पहले 25 बदमाशों को पकड़ा
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीमों ने भिवाड़ी जिले में कई इलाकों में छापेमारी की थी। इसमें भिवाड़ी, अलवर और जयपुर ग्रामीण के 25 बदमाशों को पकड़ा गया है।