डिगाड़ी कलां स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में बच्चों के लिए बोटिंग सुविधा सोमवार शुरू की गई। निदेशक उर्मिला राठौड़ ने बताया कि स्कूल की सबसे उम्र की बालिका हर्षिता ने बोटिंग सुविधा को विद्यालय के बच्चों के लिए समर्पित किया। बच्चों ने बोटिंग कर खूब आनंद लिया। प्रधानाचार्या वंदना राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर जोधपुर जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, स्कूल संचालक ओमप्रकाश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग व स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद रहा।
स्कूल में बच्चों के लिए शुरू की बोटिंग