लोकतंत्र के पर्व में मतदान की आहुति देकर सशक्त बनाएं : चौधरी

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र जोधपुर द्वारा भैरूसागर स्थित आदर्श आईटीआई में मुद्दा आधारित शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला युवा समन्वयक राजेश चौधरी ने कहा कि नए भारत के मूल आधार युवा हैं। युवा संकल्प शपथ लेकर युवाओं ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया। चौधरी ने कार्यक्रम में आगामी पंचायत चुनाव के तहत युवाओं को अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित किया ताकि लोकतंत्र के पर्व की सही मायने में सार्थकता सिद्ध हो सकें। प्रधानाचार्य राजेंद्र कुंपावत ने युवाओं को सकारात्मक रवैया अपनाकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका अदा करने की बात कही। वहीं नितिनसिंह ने सावित्रीबाई फुले का उदाहरण देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही। कार्यक्रम में इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अजयवर्धन आचार्य ने युवाओं को उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत के ध्येय वाक्य के साथ कौशल विकास एवं उद्यमशीलता का संकल्प लेकर उसकी सिद्धि करवाने के लिए प्रेरित किया। अंत में आदर्श आईटीआई प्रबंधक सुरेंद्रसिंह भाटी ने शिक्षा की उपयोगिता के बारे में बताते हुए युवाओं से शिक्षा का अधिकार सभी को दिलाने का अनुरोध किया। वहीं पर्यावरण संरक्षण की बात कहते हुए कहा कि खाद्य श्रृंखला की कड़ी टूटने के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं व गोडावण संरक्षण के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान राकेश, संदीप, कैलाश, रामरतन अादि मौजूद थे।


Popular posts
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image