लघु उद्योग भारती बोरानाडा इकाई की पहली बैठक नीलकंठ हेल्थ केयर प्रालि में आयोजित की गई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों से संबधित गतिविधियां पर विस्तृत परिचर्चा की। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने उद्योगों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। जोधपुर संभाग सचिव नितिन सालेचा ने मार्च में जोधपुर में होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर से संबधित जानकारी दी। बोरानाडा इकाई अध्यक्ष बाबूलाल शाह ने नए सदस्यों व सदस्यता फार्म व बुकलेट का विधिवत लोकार्पण करवा उससे संबंधित जानकारी दी। संभाग उपाध्यक्ष हरीश लोहिया ने लघु उद्योग भारती की डिजिटल डायरेक्ट्री के बारे में बताया। इस अवसर पर उद्यमी गणपत सालेचा को नेपाल-काठमंडू में अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उद्यमियों ने वाइट हाउस परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 11 पौधे लगाए। नीलकंठ हेल्थ केयर के निदेशक शैलेश सालेचा ने धन्यवाद दिया। रीको बोरानाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप दाधीच ने रीको भूमि एवं अन्य रीको से संबंधित जानकारी दी।
लघु उद्योग भारती ने बोरानाडा में किया पौधरोपण