TikTok और इंस्टा पर सेलिब्रिटी बन गई है 'गैम्बिनो', मिआउ कहने का अलग है अंदाज,

गैम्बिनो (Gambino) नाम की एक बिल्ली (Ginger Cat) इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की तरह मशहूर हो रही हैं. बिल्ली के बारे में खास बात यह कि इसके 'मिआउ' कहने का अंदाज बहुत अनोखा है. इस बिल्ली पर बना एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में बिल्ली "well, Hi" बोलते हुए नजर आ रही है. बिल्ली के मालिक ने चार दिन पहले टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बिल्ली का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद से हजारों की संख्या में सोशल मीडिया पर फैंस बिल्ली के दिवाने हो गए हैं.






  1. वीडियो को टिकटोक पर अब तक 14 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं.

  2. वहीं, इंस्टा पर इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

  3. बिल्ली के मालिक ने साल 2014 में बिल्ली को गोद लिया था.




 


नई दिल्ली: 


गैम्बिनो (Gambino) नाम की एक बिल्ली (Ginger Cat) इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की तरह मशहूर हो रही हैं. बिल्ली के बारे में खास बात यह कि इसके 'मिआउ' कहने का अंदाज बहुत अनोखा है. इस बिल्ली पर बना एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में बिल्ली "well, Hi" बोलते हुए नजर आ रही है. बिल्ली के मालिक ने चार दिन पहले टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बिल्ली का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद से हजारों की संख्या में सोशल मीडिया 


Popular posts
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image