गैम्बिनो (Gambino) नाम की एक बिल्ली (Ginger Cat) इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की तरह मशहूर हो रही हैं. बिल्ली के बारे में खास बात यह कि इसके 'मिआउ' कहने का अंदाज बहुत अनोखा है. इस बिल्ली पर बना एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में बिल्ली "well, Hi" बोलते हुए नजर आ रही है. बिल्ली के मालिक ने चार दिन पहले टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बिल्ली का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद से हजारों की संख्या में सोशल मीडिया पर फैंस बिल्ली के दिवाने हो गए हैं.
- वीडियो को टिकटोक पर अब तक 14 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं.
- वहीं, इंस्टा पर इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
- बिल्ली के मालिक ने साल 2014 में बिल्ली को गोद लिया था.
नई दिल्ली:
गैम्बिनो (Gambino) नाम की एक बिल्ली (Ginger Cat) इन दिनों सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की तरह मशहूर हो रही हैं. बिल्ली के बारे में खास बात यह कि इसके 'मिआउ' कहने का अंदाज बहुत अनोखा है. इस बिल्ली पर बना एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में बिल्ली "well, Hi" बोलते हुए नजर आ रही है. बिल्ली के मालिक ने चार दिन पहले टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बिल्ली का वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद से हजारों की संख्या में सोशल मीडिया