राजस्थान पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को दबोचा

राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर को अलवर से गिरफ्तार किया है। इस पर बदमाश पर पुलिस पर फायरिंग करने वाले 40 से अधिक मामले दर्ज हैं।

नगर सीओ सत्य प्रकाश मीणा ने बताया कि डकैत सुरेश गुर्जर को पकड़ने के लिए अलवर और भरतपुर पुलिस ने संयुक्त दबिश दी थी। इसमे भरतपुर पुलिस के कई थानों की पुलिस टीम ने भाग लिया। इस अपराधी को बाद में अलवर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इनामी बदमाश सुरेश गुर्जर भरतपुर जिले के नगर थाना के गांव आरसी का निवासी है, जिसके खिलाफ करीब तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था।


Popular posts
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image