48 गाड़ियां लुहारों को दिये निःशुल्क पट्टे, हाथ में भूखण्ड का पट्टा पाकर खिल उठे चेहरे

जयपुर विकास आयुक्त टी. रविकांत के निर्देशों की पालना में राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत 48 गाड़ियां लुहारों को निःशुल्क पट्टे जारी किए गए जिससे भूखण्डधारियों ने अपने हाथ में अपने भूखण्ड पट्टा पाकर चेहरे खुशी से खिल उठे।
उपायुक्त जोन-12 मनीष फौजदार ने बताया कि ग्राम मुण्डियारामसर आवासीय योजना में बंजारा, मीरासी, गाड़िया लुहार एवं अर्द्धघुमन्तु जातियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास से पिछड़े 48 भूखण्डधारियों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन कर आवंटन पत्र जारी किए। आवंटन पत्र अपने हाथ में पाकर चेहरे खिल उठे तथा भूखण्डधारियों ने राज्य सरकार और जेडीए का आभार प्रकट किया।


Popular posts
अब तक 2 हजार 657 मामले: उत्तरप्रदेश में आज 44 और राजस्थान में 21 नए संक्रमित मिले, इनमें से 63 का दिल्ली की जमात से कनेक्शन
Image
सरकार का आदेश अनसुना कर जलसे कर रहे हैं मौलवी; देश में अबतक 2,291 लोग संक्रमित, 31 लोगों की मौत हो चुकी
कोरोना को पराजित कर घर लौटे माधोसिंह का एक योद्धा के समान हुआ स्वागत, पत्नी ने उतारी आरती
तीन क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मिलने के बाद नागौरी गेट, प्रताप नगर, देव नगर व कुड़ी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू
दिवालिया कंपनियों को लोन देने में आगे रही बैंक, जेट एयरवेज, IL&FS और DHFL सहित कईयों को दिया कर्ज
Image